IPL 2024: मुंबई की हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठे सवाल, इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया कहां हुई गलती

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 277 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रन, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन और हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर नाबाद 80 रन की शानदारी पारी खेली.
IPL 2024

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठे सवाल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आठवां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 20 ओवर में 277 रन जड़ दिए. इसके बाद से पांड्या सवालों के घेरे में है. पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने भी पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को देर से गेंदबाजी देने को लेकर पांड्या पर भड़ास निकाली है.

क्या बोले युसूफ पठान?

मैच के दौरान युसूफ पठान ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर में ही 160 रनों से ज्यादा का स्कोर बना लिया है. अब तक जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 1 ओवर ही क्यों दिया गया? आपके बेस्ट बॉलर को गेंद करना चाहिए. मुझे लगता है कि यह खराब कप्तानी है.”

ये भी पढ़ेंः 52 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले बहरामपुर में TMC ने युसूफ पठान को बनाया उम्मीदवार, अधीर रंजन को घेरने के लिए ममता ने चला बड़ा दांव

मैच में क्या हुआ?

बात करें मैच की तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 277 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रन, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन और हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर नाबाद 80 रन की शानदारी पारी खेली. क्लासेन की दमदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बना डाला. लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल पाए. जसप्रीत बुमराह के 4 ओवर में 36 रन बने. जबकि क्वेना मफाका के 4 ओवर में 66 रन बने. वहीं, गेराल्ड कोएट्जी के 4 ओवर में 57 रन और हार्दिक पांड्या के 4 ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 46 रन बनाए.

ज़रूर पढ़ें