IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श वापस लौटे ऑस्ट्रेलिया, जानें वजह

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 42 मैच खेले हैं. इस दौरान मार्श ने तीन अर्धशतक की मदद से 666 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 37 विकेट झटके हैं.

स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श वापस लौटे ऑस्ट्रेलिया

IPL 2024: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मार्श चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट का इलाज कराने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. बता दें कि आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद  टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें वापस बुला लिया है.

IPL में ऐसा रहा करियर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 42 मैच खेले हैं. इस दौरान मार्श ने तीन अर्धशतक की मदद से 666 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 37 विकेट झटके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्तवाल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, झाय रिचर्डसन, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, खलील अहमद, मिशेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल, लिजाड विलियम्स,  स्वास्तिक छिकारा, रिकी भुई, रसिख डार, प्रवीण दुबे और मुकेश कुमार.

ज़रूर पढ़ें