IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 25वां मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 196 रन बनाए हैं. वहीं, मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की है. बता दें कि उन्होंने अपने स्पेल के चार ओवर में मात्र 21 रन दिए हैं.
फाफ डु प्लेसिस ने बनाए सर्वाधिक रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 196 रन बनाए हैं. टीम के लिए सर्वाधिक रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाए. उन्होंने 40 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. वहीं, रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन और दिनेश कार्तिक 23 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहें. मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने विराट कोहली (3), फाफ डु प्लेसिस (61), महिपाल लोमरोर (0), सौरव चौहान (9) और वैशाख विजय कुमार (0) को चलता किया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 21 रन खर्च किए.
Boom, take a bow 🙇💙
And now the focus shifts to the chase 💪🔥#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRCB pic.twitter.com/FzyGAuoFIz
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2024
ये भी पढ़ेंः पांड्या ब्रदर्स को सौतेले भाई ने लगाया करोड़ों का चूना! जानें क्या है पूरा मामला
RCB-MI की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप. इम्पैक्ट सब: सौरव चौहान,
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल.