IPL 2024: मुंबई इंडियंस जल्द करेगी धमाकेदार वापसी, NCA ने सूर्यकुमार यादव को घोषित किया फिट!

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट हो गए हैं और जल्द ही टीम की प्लेइंग-11 में लौट सकते हैं.
IPL 2024

NCA ने सूर्यकुमार यादव को घोषित किया फिट!

IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) ने अबतक तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस से था. जिसमें गुजरात ने 20 ओवर में 168 रन बनाए थे, जबकि मुंबई 162 रन ही बना सकी. दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था, जिसे हैदराबाद ने 31 रनों से अपने नाम किया. वहीं, तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. मगर इसी बीच कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट हो गए हैं और जल्द ही टीम की प्लेइंग-11 में लौट सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, सूर्या को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने फिट घोषित कर दिया है और वह जल्द ही इस सीजन अपना पहला मैच खेलते दिखेंगे. गौरतलब है कि सूर्या दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे. भारत लौटने के बाद उनके टखने का स्कैन किया गया, जिसमें ग्रेड-2 स्तर का टियर (फटना) पाया. जिसके बाद उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ेंः सुनील नरेन को कर दिया था आउट, लेकिन… ऋषभ पंत की एक गलती से हारी दिल्ली कैपिटल्स, Video

कैसा रहा सूर्यकुमार का अबतक का सफर

सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने अबतक 60 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले हैं, जिसमें 2141 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में सूर्याकुमार ने अबतक 139 मैच खेले हैं. इस दौरान 3249 रन बनाए हैं.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नमन धीर, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्वेना मफाका.

ज़रूर पढ़ें