Vistaar NEWS

IPL 2024: लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में पहुंची संजू सैमसन की टीम! प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां? जानें यहां

प्लेऑफ में पहुंची संजू सैमसन की टीम!

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट का 44वां मुकाबला शनिवार को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच को राजस्थान ने सात विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ संजू सैमसन की टीम के 16 प्वाइंट्स हो गए हैं. प्लेऑफ में एंट्री के लिए यह अकं बहुत हैं. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उसे 8 मैचों में सफलता मिली.

प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां?

आईपीएल के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का दबदबा देखने को मिल रहा है. प्वाइंट्स टेबल में संजू सैमसन की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 10 प्वाइंट्स और +0.972 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर, सनराइजर्स हैदराबाद 10 प्वाइंट्स और +0.577 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर व लखनऊ सुपर जायंट्स 10 प्वाइंट्स और +0.059 नेट रन रेट के साथ चौथे और दिल्ली कैपिटल्स 10 प्वाइंट्स और -0.276 नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ेंः 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, AC कोच… रेलवे ने वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को ग्राउंड पर उतारने का बनाया प्लान, मिलेगी ये सुविधा

मैच में क्या हुआ?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली. वहीं, दीपक हुड्डा ने 50 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट गंवाकर 19 ओवर में ही लक्ष्य को चेज कर लिया. टीम के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए. वहीं, ध्रुव जुरेल ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली.

Exit mobile version