IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. ओपनिंग मुकाबला ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में चेन्नई के खिलाड़ी रचिन रवींद्र और तुषार देशपांडे बड़ा कमाल दिखा सकते हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रचिन रवींद्र आईपीएल में पहली बार खेलेंगे. रवींद्र ने इंटरनेशनल मैचों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है. बता दें कि उन्होंने अबतक 7 टेस्ट मैच, 25 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. वह टेस्ट में 519 रन, वनडे में 820 रन और टी20 मुकाबलों में 214 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः कल से होगी आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत, यहां जानें शेड्यूल, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग सबकुछ
देशपांडे ने पिछले सीजन में झटके थे 21 विकेट
तुषार देशपांडे ने आईपीएल के पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन दिखाया था. उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट लिए थे. इसके अलावा देशपांडे 67 टी20 मुकाबलों में 99 विकेट चटका चुके हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे.
#BreakingNews: IPL 2024 में एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी#IPL2024 #ChennaiSuperKings #RuturajGaikwad #MSDhoni #VistaarNews pic.twitter.com/bQhv09GfM8
— Vistaar News (@VistaarNews) March 21, 2024
जानें कैसे मिलेगा टिकट
आईपीएल 2024 सीजन के लिए चुनिंदा वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक किए जा सकते हैं. क्रिकेट फैंस पेटीएम इनसाइडर, बुक माय शो और टिकटजिनी पर टिकट खरीद सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें अपने घरेलू मैचों के लिए अपने टिकट पेटीएम इनसाइडर के माध्यम से ऑनलाइन बेचेंगी. वहीं, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स व राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैचों के टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध होंगे. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम मैचों के टिकट टिकटजिनी पर ऑनलाइन बुक कर पाएंगे.
IPL का शेड्यूल
22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ, शाम 7.30 बजे