IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अबतक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं. बुधवार, 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सीजन का आठवां मैच खेला गया. जिसमें हैदराबाद ने 20 ओवर में रिकॉर्ड 277 रन बना डाले. वहीं, जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई 246 रन ही बना सकी.
हैदराबाद के लिए किसने कितने रन बनाए?
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में रिकॉर्ड 277 रन बनाए. टीम के लिए सर्वाधिक रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए. बता दें कि क्लासेन ने 34 गेंद पर नाबाद 80 रन की शानदारी पारी खेली. इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (277 रन) बना डाला. वहीं, ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 63रन और अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर तीन चौके और सात छक्के की मदद से 63 रन बनाए. बात करें गेंदबाजी की तो हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट झटके. जबकि शाहबाज अहमद ने एक विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ेंः मुंबई की हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठे सवाल, इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया कहां हुई गलती
जानें कैसा रहा मुंबई का प्रदर्शन
278 रन का पीछा करने उतरीं मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 246 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा (64) ने बनाए. वहीं, रोहित शर्मा ने 12 गेंद में 26 रन, ईशान किशन ने 13 गेंद में 34 रन, नमन धीर ने 14 गेंद में 30 रन, हार्दिक पांड्या ने 20 गेंद में 24 रन, टिम डेविड ने 22 गेंद में 42 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 6 गेंद में 15 रन बनाए. बात करें गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह के 4 ओवर में 36 रन बने. जबकि क्वेना मफाका के 4 ओवर में 66 रन बने. गेराल्ड कोएट्जी ने 57 रन देकर एक विकेट, हार्दिक पांड्या ने 46 रन देकर एक विकेट और पीयूष चावला ने 34 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं, शम्स मुलानी के दो ओवर में 33 रन बने.
ऐसी थी प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका.