IPL 2024: विराट बने रन मशीन तो चहल ने गेंदबाजी में दिखाया दम, ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में भारतीयों का जलवा

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे हैं. उन्होंने अबतक 5 मैचों में 105.33 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं.
IPL 2024

ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में भारतीयों का जलवा

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट में अबतक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. प्वाइंट्स टेबल में जहां राजस्थान रॉयल्स का दबदबा देखने को मिल रहा है. वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे हैं.

विराट कोहली ने अबतक 5 मैचों में 105.33 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं. वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं. उन्होंने पांच मैचों में 87.00 की एवरेज से 261 रन बनाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. उन्होंने छह मैचों में 51.00 की एवरेज से 255 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कैपिटल्स में खतरनाक पेसर की एंट्री, मुंबई इंडियंस से हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने लिया फैसला

युजवेन्द्र चहल ने गेंदबाजी में दिखाया जलवा

पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेन्द्र चहल सबसे आगे हैं. उन्होंने अबतक पांच मैचों में 13.20 की एवरेज से 10 विकेट चटकाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान हैं. रहमान ने अबतक चार मैचों में 14.22 की एवरेज से 9 विकेट चटकाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह हैं. बता दें कि अर्शदीप ने अबतक 5 मैचों में 20.00 की एवरेज से 8 विकेट झटके हैं.

 

प्वाइंट्स टेबल में ये टीमें टॉप पर

प्वाइंट्स टेबल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 8 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 6 प्वाइंट्स और +1.528 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स 6 प्वाइंट्स और +0.775 नेट रन रेट के साथ तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स 6 प्वाइंट्स और +0.666 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर हैं.

ज़रूर पढ़ें