IPL 2024: विराट कोहली आज कर सकते हैं बड़ा कारनामा, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024: विराट कोहली छह रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे.
IPL 2024

विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आज आगाज हो रहा है. ओपनिंग मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

बता दें कि विराट कोहली छह रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे. विराट ने 376 टी20 मैचों में 11994 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन टी20 इंटरनेशनल, आईपीएल और घरेलू टी20 को मिलाकर बनाए हैं.

ये भी पढ़ेंः ओपनिंग मुकाबले में खेलते नजर आएंगे रचिन-समीर! जानें कैसी हो सकती है CSK और RCB की प्लेइंग-11

टॉप पर क्रिस गेल

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने बनाए हैं. उन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं. उन्होंने 542 मैचों में 13360 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के कीरोन पोलार्ड हैं. उन्होंने 660 मैचों में 12900 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं. उन्होंने 449 मैच में 12319 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 370 मैचों में 12065 रन बनाए हैं. वहीं, छठे नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 376 मैचों में 11994 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ेंः महाकाल के दरबार में पहुंचे केएल राहुल, IPL 2024 से पहले बाबा के दरबार में टेका मत्था

IPL का शेड्यूल

22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ, शाम 7.30 बजे

ज़रूर पढ़ें