IPL 2025: अक्षर पटेल के हाथों में दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंप दी गई है. होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के 18वें सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान किया. अक्षर पटेल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के हिस्सा हैं. 22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत हो रही है.
अक्षर पटेल के हाथों में दिल्ली कैपिटल्स की कमान
दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी गई है. टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अक्षर पटेल के बारे में लिखा है- ‘हमारा अक्षर हमारा कप्तान’.
2019 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े
अक्षर साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे. उन्होंने IPL के 150 मैचों में बतौर बल्लेबाज उन्होंने 130.88 की स्ट्राइक रेट और 21.47 की एवरेज से 1653 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाज के तौर पर 7.28 की इकनॉमी और 25.2 की स्ट्राइक रेट से 123 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछले 6 सीजन में टीम के लिए 82 मैच खेले हैं.
16.50 करोड़ में DC ने किया था रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर को IPL 2025 के लिए 16.50 करोड़ में रिटेन किया था. वह दिल्ली के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. बता दें कि ऋषभ पंत के एक मैच में स्लो ओवर के लिए बैन होने की वजह से अक्षर पहले भी कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि, इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
पिछले सीजन में ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की कप्तानी कर रहे थे. इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स कप्तान की दौड़ में केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों का नाम रेस में आगे चल रहा था. राहुल को टीम इंडिया के अलावा IPL में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने का भी अनुभव है. इसलिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपने की बात चल रही थी.