धोनी की कप्तानी से लेकर कोहली की बल्लेबाजी तक…ये हैं IPL के वो रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है असंभव!

एम एस धोनी की सीएसके का ये रिकॉर्ड बड़ा खास है. अब तक सीएसके ने 15 सीजन में हिस्सा लिया है. जिनमें से 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इसके साथ ही 5 बार खिताब जीता है और 10 बार फाइनल में जगह बनाई है.
MS Dhoni and Virat Kohli

एमएस धोनी और विराट कोहली

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब 10 दिन का समय बचा हुआ है. जल्द ही 18वें सीजन की ट्रॉफी के लिए 10 टीमें भिड़ेंगी. सभी टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजनों में से एक के लिए जोरों से तैयारियां कर रही हैं. साल 2008 में शुरुआत के बाद इस टूर्नामेंट में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव है.

प्लेऑफ में सीएसके का दबदबा

एम एस धोनी की सीएसके का ये रिकॉर्ड बड़ा खास है. अब तक सीएसके ने 15 सीजन में हिस्सा लिया है. जिनमें से 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इसके साथ ही 5 बार खिताब जीता है और 10 बार फाइनल में जगह बनाई है. ये टीम की कंसिस्टेंसी को भी दिखाता है. इसके साथ ही धोनी के नाम सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. माही ने कुल 200 मैचों में सीएसके की कप्तानी की है और 133 में जीत हासिल की है.

कोहली का विराट शो

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके साथ उनका एक रिकॉर्ड खास है. उन्हेंने साल 2016 में एक सीजन के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इस साल कोहली ने 4 शतकों के साथ 973 रन बनाए थे. ये रिकॉर्ड अब तक अनछूआ है.

गेल का तूफान

वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर क्रिस गेल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. साल 2013 में उन्होंने पूणे के खिलाफ एक मैच में 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे. यह अब तक आईपीएल में किसी एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर है. 12 साल के बाद भी कोई इसके आस-पास नहीं पहुंचा है.

यह भी पढें: IPL 2025: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी देंगे आईपीएल को तरजीह, मार्श-स्टार्क से लेकर कमिंस तक फिट, खेल सकते हैं पूरा सीजन

ज़रूर पढ़ें