IPL 2025: आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में एक रोमांचक और विवादास्पद पल देखने को मिला. SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर तीखी बहस हो गई. जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ पर मचा बवाल
यह घटना तब हुई जब राठी ने अभिषेक को 20 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी के बाद आउट किया और अपनी सिग्नेचर ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के साथ उन्हें विदाई दी. अभिषेक को यह जश्न पसंद नहीं आया, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले किए. बहस को बढ़ता देख अंपायर्स और LSG के कप्तान ऋषभ पंत को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.
Abhishek Sharma is abusing digvesh Rathi pic.twitter.com/XqgWJuwX8O
— Rishabh pant FÇ (@rishabpantclub) May 19, 2025
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब विरल हो रहा है. इस वीडियो को गौर से देखने पर पता चल रहा है कि अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को इशारों-इशारों में धमकी भी दी थी. वीडियो में अभिषेक शर्मा अपने सिर पर पीछे की तरफ चोटी पकड़ने का इशारा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का दावा है कि अभिषेक शर्मा दिग्वेश से कह रहे हैं कि ‘तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा.’ वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
कैसे भड़का पूरा मामला?
दोनों खिलाडियों के बीच बहस तब भड़की जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को कैच आउट किया. SRH जब अपनी पारी खेल रहा था तो उसके आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. यह ओवर दिग्वेश राठी फेंक रहे थे. शार्दूल ठाकुर ने डीप में कैच पकड़ा और अभिषेक आउट हो गए.
इसके बाद दिग्वेश ने अपना ट्रेडमार्क ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया. इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक को बाहर जाने का इशारा भी किया. इस बात से अभिषेक शर्मा नाराज हो गए. इसको लेकर अभिषेक और दिग्वेश की बहस शुरू हो गई. फिर पवेलियन लौटते हुए अभिषेक ने अपने सिर के पीछे हाथ करके चोटी पकड़ने का इशारा किया. ऐसा लगा जैसे, वह दिग्वेश को चोटी पकड़कर मारने की धमकी दे रहे हों. मालूम हो कि दिग्वेश लंबी चोटी रखते हैं.
सब ठीक पर वीडियो हुआ वायरल
मैच के बाद, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों के बीच मध्यस्थता की. अभिषेक ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि अब उनके और राठी के बीच सब ठीक है. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें लिखा- ‘Signed off and sealed.’ हालांकि, यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. दोनों के फैंस इन वायरल वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में गर्मी से मिलेगी राहत, MP में भी रहेगा बारिश का दौर, 40 से ज्यादा जिलों में अलर्ट
प्लेऑफ से बहार हुई LSG
मैच में SRH ने LSG को 6 विकेट से हराकर उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को खत्म कर दिया. अभिषेक की 18 गेंदों में अर्धशतकीय पारी और हेनरिच क्लासेन की 47 रनों की पारी ने SRH की जीत में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर, राठी ने अपने डेब्यू सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट लिए.
