छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में गर्मी से मिलेगी राहत, MP में भी रहेगा बारिश का दौर, 40 से ज्यादा जिलों में अलर्ट

Weather News: देशभर के कई हिस्सों में आज गर्मी से राहत मिलेगी. जहां दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदला है. वहीं छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी आंधी के बारिश की संभावना है, तो मध्यप्रदेश के 40 जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
weather_update

मौसम समाचार

Weather News: देशभर के कई हिस्सों में आज गर्मी से राहत मिलेगी. जहां दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदला है. इसके अलावा पहाड़ों की बात करें तो उत्तराखंड के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी आंधी के बारिश की संभावना है, तो मध्यप्रदेश के 40 जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत

आज दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदला है. कुछ जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है, तो कुछ इलाकों में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिर रही है. वहीं यूपी-बिहार समेत राजस्थान के लोग इन दिनों लू की चपेट में हैं, और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. अगर पहाड़ों की बात करें, तो वहां पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज उत्तराखंड के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की संभावना

छत्तीसगढ़ में दिनभर की उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है, लेकिन 21 मई से मौसम में राहत मिलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कल से प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आज भी कई इलाकों में बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. वहीं, अगले 48 घंटों के भीतर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Sarguja: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप- पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने मांगे 10-10 हजार रुपये

MP के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, ग्वालियर-चंबल में पहले लू का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से अगले 4 दिन तक बारिश होने के आसार है. सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई.

ज़रूर पढ़ें