IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 से पहले सभी टीमों मे अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार मिनी ऑक्शन में कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे. जिनमें आंद्र रसल, वेंकटेश अय्यर और डेविड मिलर जैसे नाम शामिल हैं. मिनी ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा 64.3 करोड़ का पर्स है. वहीं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ का पर्स है.
The retentions are locked in! 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2025
Presenting the retained players of all the teams ahead of #TATAIPLAuction 2026! 🙌
What do you make of your team’s combination 🤔🔢#TATAIPL pic.twitter.com/SYvak6e123
मिनी ऑक्शन में नजर आएंगे ये बड़े नाम
डेविड मिलर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, जोश इंग्लिस, आंद्र रसल, वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रचिन रविंद्र, मथीशा पथिराना और डेवॉन कॉन्वे
डिफेंडिंग चैंपियन RCB के पास 16.4 करोड़ का पर्स है.
🔐 𝗥𝗘𝗧𝗔𝗜𝗡𝗘𝗗: They gave us our first trophy, and they’re coming HOME to do it all over again. 🏆
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 15, 2025
Presenting, the first 1️⃣7️⃣ entrants of RCB’s #classof2026, ready to #playbold and entertain the best fans in the world. ❤️್ಮRCB #ipl2026 pic.twitter.com/NhgpWNRbjB
चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 खिलाड़ी किए रिलीज
For all the yellovely memories.💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 15, 2025
Thank you, Super Kings!🦁#whistlepodu pic.twitter.com/DqJ2zguoLy
मिना ऑक्शन के लिए टीमों का पर्स
केकेआर – 64.3 करोड़
सीएसके – 43.4 करोड़
एसआरएच – 25.5 करोड़
एलएसजी – 22.9 करोड़
डीसी – 21.8 करोड़
आरसीबी – 16.4 करोड़
आरआर – 16.05 करोड़
ग्रेटर रॉयल्स – 12.9 करोड़
पीबीकेएस – 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़
केकेआर के पास सबसे बड़ा पर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा 64.3 करोड़ का पर्स है. वहीं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ का पर्स है.
LSG ने मिलर को किया रिलीज
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरकर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, रवि बिश्नोई और शमार जोसेफ को रिलीज कर दिया है.
राजस्थान ने हसरंगा को किया रिलीज
राजस्थान रॉयल्स ने कुणाल सिंह राठौर, नीतीश राणा, संजू सैमसन, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा और कुमार कार्तिकेय को रिलीज कर दिया है.
फाफ का दिल्ली से छूटा साथ
दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन से पहले 7 खिलाड़ियो को रिलीज कर दिया है. जिनमें फाफ डुप्लेलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, डोनोवान फरेरा, सेदिकुल्लाह अटल, मानवंथ कुमार, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे के नाम शामिल हैं.
गुजरात ने 6 खिलाड़ी किए रिलीज
आईपीएल 2026 से पहले गुजरात टाइटंस ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जिनमें शेरफाने रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएट्जे और कुलवंत खेजरोलिया के नाम शामिल हैं.
हैदराबाद ने शमी को किया रिलीज
आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जिनमें अभिनव मनोहर, अर्थव ताइडे, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर और एडम जांपा के नाम शामिल हैं.
पंजाब ने मैक्सवेल को किया रिलीज
आईपीएल 2026 में रनरअप रही पंजाब किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जिनमें जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे के नाम शामिल हैं.
RCB के रिलीज किए गए खिलाड़ी
स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सेफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी नगिदी, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठी
RCB ने 8 खिलाड़ी किए रिलीज
डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जिनमें लियाम लिविंगस्टोन और मयंक अग्रवाल के नाम शामिल हैं.
KKR ने 5 खिलाड़ी किए रिलीज
आंद्र रसल, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, मोईन अली, एनरिच नॉर्त्जे
केकेआर ने रसल को किया रिलीज
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिनी ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. रिलीज हुए खिलाड़ियों में आंद्र रसल और वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है. केकेआर ने 5 खिलाड़ियों को अपना पर्स भी बड़ा कर लिया है.
MI ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 19वें सीजन से पहले 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. MI ने सचिन तेंदुलकर के साथ सत्यनारायण राजू, रीस टॉप्ली, केएल श्रीजिथ, कर्ण शर्मा, बेवोन जैकब, मुजीब उर रहमान, लियाज विलियम्स, विगनेश पुथुर को रिलीज कर दिया है.
सीएसके ने रिलीज किए 10 खिलाड़ी
राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, सैम करन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना
सीएसके ने 10 खिलाड़ी किए रिलीज
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जिनमें रवींद्र जाडेजा, रचिन रविंद्र, सैन करन, मथीशा पथिराना और डेवॉन कॉन्वे जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
