IPL 2026 Retention: रोहित-कोहली और धोनी रिटेन…रसल-अय्यर रिलीज, फाफ का भी दिल्ली से छूटा साथ
IPL 2026 Retention LIVE: आईपीएल 2026 की तैयारियां तेज हो गई है. आज सभी टीमें आईपीएल के 19वें सीजन के लिए अपने रिटेंशन का ऐलान कर रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 से पहले सभी टीमों मे अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार मिनी ऑक्शन में कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे. जिनमें आंद्र रसल, वेंकटेश अय्यर और डेविड मिलर जैसे नाम शामिल हैं. मिनी ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा 64.3 करोड़ का पर्स है. वहीं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ का पर्स है.
The retentions are locked in! 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2025
Presenting the retained players of all the teams ahead of #TATAIPLAuction 2026! 🙌
What do you make of your team’s combination 🤔🔢#TATAIPL pic.twitter.com/SYvak6e123