KKR vs LSG, IPL 2024: फिल सॉल्ट का धमाकेदार अर्धशतक, मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी में दिखाया दमखम… 8 विकेट से कोलकाता ने लखनऊ को रौंदा

KKR vs LSG, IPL 2024: मिचेल स्टार्क ने अपने स्पेल के चार ओवर में 28 रन दिए. इस दौरान उन्होंने तीन विकेट झटके. वहीं, वैभव अरोड़ा ने एक विकेट, सुनील नरेन ने एक विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट और आंद्रे रसेल ने एक विकेट चटकाया.
IPL 2024

फिल सॉल्ट का धमाकेदार अर्धशतक

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 28वां मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में केकेआर ने लखनऊ को आठ विकेट से हरा दिया है. बता दें कि केकेआर के लिए सर्वाधिक रन फिल सॉल्ट ने बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 रन, सुनील नरेन ने 6 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 7 रन बनाए.

स्टार्क ने दिखाया दम

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने स्पेल के चार ओवर में 28 रन दिए. इस दौरान उन्होंने तीन विकेट झटके. वहीं, वैभव अरोड़ा ने एक विकेट, सुनील नरेन ने एक विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट और आंद्रे रसेल ने एक विकेट चटकाया.

लखनऊ के लिए किसने कितने रन बनाए?

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी. टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 10 रन, केएल राहुल ने 39 रन, दीपक हुड्डा ने 8 रन, आयुष बडोनी ने 29 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 10 रन, निकोलस पूरन ने 45 रन, क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 7 रन और अरशद खान ने 5 रन बनाए. वहीं, गेंदबाज मोहसिन खान ने दो विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ेंः ‘धोनी के लिए खर्च कर दिए 64 हजार’, CSK सपोर्टर का वीडियो वायरल, बोला- बेटियों की फीस जमा करनी थी लेकिन…

ऐसी थी KKR-LSG की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर- रिंकू सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ और यश ठाकुर. इम्पैक्ट प्लेयर- अरशद खान

ज़रूर पढ़ें