IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी लीड्स पहुंच चुके हैं और इस हाई वोल्टेज सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. अब फैंस मन में सबसे बड़े सवाल है कि टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह कैसी होगी. आइए जानते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन.
नायर और सुदर्शन को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल देखने को मिल सकते हैं. यह जोड़ी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को भी मिली थी. इसके बाद 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहे करुण नायर तीसरे नंबर पर और कप्तान गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
उपकप्तान पंत 5वें और साई सुदर्शन को 6वें नंबर पर मौका दिया जा सकता है. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका में आ सकते हैं. गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा संभाल सकते हैं.
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हेड कोच Gautam Gambhir की इंग्लैंड में ‘अग्नि परीक्षा’, पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद वापसी पर होगी नजरें
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव
