Rachin Ravindra: पाकिस्तान में लंबे समय के बाद वनडे ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इसमें मेजबान पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हिस्सा ले रही हैं. पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीत लिया. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले किवी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इस मैच में खराब लाइटिंग के चलते न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र चोटिल हो गए. रचिन फील्डिंग कर रहे थे तब बॉल उनके माथे पर ऑख के पास लग गई. बॉल लगते ही वे मैदान पर गि पड़े और खून बहने लगा.
कैच लेते हुए चोटिल
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 331 का टारगेट दिया था. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के 38वें ओवर की चौथी गेंद पर खुशदिल शाह ने ब्रेसवेल की गेंद पर बॉउंड्री के ओर तेज शोट खेला. रचिन ने इसे कैच करना चाहा, पर इसे देख नहीं पाए. बॉल उनके माथे पर जा लगी. वे वहीं गिर पड़े और फिजियो उनकी ओर दौड़ पड़े. इसके के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक वनडे में विराट कोहली की हो सकती है वापसी, देखिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
खराब लाइटिंग हो सकती है कारण
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके पीछे मैदान की खराब लाइटिंग को एक कारण बताया जा रहा है. ये मैच गद्दाफी स्टेजियम में खेला गया, जो हाल ही में बन कर तैयार हुआ है. रचिन के कैच लेने वाले वीडियो को देखकर भी ऐसा ही लगता है कि खराब लाइटिंग के चलते रचिन को गेंद नहीं दिखी.
एक यूजर ने एक्स पर घटना की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान में फ्लडलाइट्स इतनी घटिया क्वालिटी की हैं कि फील्डर्स को बॉल दिखाई नहीं देती. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन खिलाड़ियों के लिए आत्मघाती है.”
