IND vs ENG: कटक वनडे में विराट कोहली की हो सकती है वापसी, देखिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी. ये मैच कल 9 फरवरी को कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जाएगा.
Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी. ये मैच कल 9 फरवरी को कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को शानदार अंदाज में 4 विकेट से हरा दिया. अब दूसरे मैच में टीम की नजरें सीरीज जीत पर होंगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हो सकता हैं.

कोहली की होगी वापसी

नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है. कोहली घुटने की चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं थे. कोहली की अय्यर को टीम में शामिल किया गया. उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए मैच जिताया. अब कोहली की वापसी के साथ ही जायसवाल को बाहर किया जा सकता है.

हालांकि इस मैदान पर कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 4 पारियों में कोहली ने 118 रन बनाए हैं. टीम इंडिया दूसरे मैच में केवल एक बदलाव कर सकती है. जायसवाल की जगह कोहली की वापसी के अलावा पूरी टीम पहले मैच जैसी रह सकती है. शुभमन गिल ओपनिंग में वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर कटक वनडे से हो सकते हैं बाहर, सामने आई ये वजह

कटक वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, व‍िराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर (भारत ने 4 विकेट से जीता)
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद

ज़रूर पढ़ें