IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. वहीं, बल्लेबाजी करने उतरीं बेंगलुरु ने 20 ओवर में 183 रन बना डाले. टीम के लिए विराट कोहली 113 रन बनाकर नॉटआउट रहे और आईपीएल 2024 का पहला शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए.
बता दें कि आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 72 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इससे पहले भी कोहली दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी विराट कोहली का नाम शीर्ष पर है. साथ ही इस मैच के जरिए विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 7500 रन भी पूरे कर लिए हैं.
RCB vs RR: आरसीबी ने राजस्थान को दिया 184 रनों का लक्ष्य, कोहली का ताबड़तोड़ शतक#IPL2024 #ipl2024updates #RCBvsRR #VistaarNews pic.twitter.com/1s7dNG15YJ
— Vistaar News (@VistaarNews) April 6, 2024
आईपीएल के 17वें सीजन में शतक के साथ विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आपको बता दें कि यह उनके टी-20 क्रिकेट करियर का नौवां शतक रहा है. इसके साथ ही वह इस फॉरमेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
आरसीबी के लिए किसने कितने रन बनाए?
जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली ने 72 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन, फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 44 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 3 गेंदों में एक रन, सौरव चौहान ने 9 रन और कैमरून ग्रीन ने नाबाद 5 रन बनाए.
ये भी पढ़ेंः सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल. इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल. इम्पैक्ट प्लेयर- हिमांशु शर्मा