IND vs ENG: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट गवाकर 298 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और उपकप्तान ऋष्भ पंत की शतकीय पारियों के दम पर टीम की बढ़त अब 304 रनों की हो गई है. टीम के उपकप्तान पंत ने 112 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
पंत ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
ऋष्भ पंत ने 140 गेंदों में 112 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के जड़े. पंत ने पहली पारी में भी 134 रन की शतकीय पारी खेल थी. इसके साथ ही वो किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा साल 2001 में एंडी फ्लावर ने किया था. वे किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सचिन और विराट जैसे दिग्गजों ने भी किया है.
दोनों टेस्ट पारियों में शतक बनाने वाले विकेटकीपर
एंडी फ्लावर बनाम दक्षिण अफ्रीका, हरारे (2001)
ऋष्भ पंत बनाम इंग्लैंड, लीड्स (2025)*
SENA टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक
17 – सचिन तेंदलकर
12 – विराट कोहली
10 – राहुल द्रविड़
8 – सुनिल गावस्कर
6 – अज़हर, ऋष्भ पंत, केएल राहुल
भारत के लिए इंग्लैंड में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक
9 – रोहित शर्मा
8 – राहुल द्रविड़
7 – सचिन तेंदुलकर
5 – ऋष्भ पंत, केएल राहुल
विदेशी टेस्ट में भारत के लिए दोनों टेस्ट पारियों में शतक
विजय हजारे, एडिलेड (1948)
सुनील गावस्कर, पोर्ट ऑफ स्पेन (1971)
राहुल द्रविड़, हैमिल्टन (1999)
विराट कोहली, एडिलेड (2014)
ऋष्भ पंत, लीड्स (2025)
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जायसवाल-गिल के बाद हेडिंग्ले में जमकर बरसा Rishabh Pant का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
