IND vs USA, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट का 25वां मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार बुधवार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. बता दें कि जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
रोहित ब्रिगेड जीत और क्वालीफाई करने की मजबूत दावेदार है. दूसरी तरफ आज पाकिस्तान टीम भी भारत की जीत के लिए दुआ करेगी. बता दें कि अगर पाकिस्तान को क्वालीफाई करना है, तो उसे अपना बाकी बचा एक मैच जीतना होगा. साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिकी टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच गंवा दे. फिलहाल, ग्रुप-ए में भारत और अमेरिका दोनों के बराबर दो-दो अंक हैं. भारत अभी टॉप पर है. जबकि पाकिस्तान ने तीन में से एक मैच जीता है.
ये भी पढ़ेंः ‘संभाल दिया योगी आदित्यनाथ ने…’, अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, बोले- खत्म हो चुका है मोदी का जादू
अमेरिका को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा भारत
भारत और अमेरिका ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक सबसे बड़ा उलटफेर अमेरिका ने ही किया है. मेजबान अमेरिका ने अपने से कहीं ज्यादा मजबूत पाकिस्तान टीम को पटखनी दे डाली है. दरअसल, पाकिस्तान-अमेरिका के बीच खेले गए मैच में बाबर सेना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. वहीं, जवाब में अमेरिका भी 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. इसके बाद गेम सुपर ओवर में पहुंचा. अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन जड़ दिए. जवाब में पाकिस्तान टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई. ऐसे में टीम इंडिया किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी.
भारत-अमेरिका के वर्ल्ड कप स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
अमेरिकी टीम: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उपकप्तान), कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, एंड्रीज गौस, निसर्ग पटेल, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, नोशतुश केंजीगे, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर.