IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज के चौथा मैच पुणे में खेला गया. भारत ने ये मैच 15 रन से जीत लिया. इसी के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 166 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने ये मैच और सीरीज जीत ली मगर इसी के साथ एक नया विवाद भी खड़ा हो गया.
इस मैच में भारतीय टीम ने कंकशन रूल का इस्तेमाल किया, जो विवाद का कारण बना. इस मैच में वापसी कर रहे शिवन दुबे ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी तो शिवम मैदान पर नहीं उतरे. थोड़ी देर कंकशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को उतारा गया. राणा एक पूरे गेंदबाज हैं, जो दुबे के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं.
क्या है कंकशन सब्सटीट्यूट रूल?
क्रिकेट के खेल को सुचारू रूप से चलाने के लिए आईसीसी ने कई नियम बनाए हैं. कंकशन सब्सटीट्यूट रूल भी इसी तरह का एक नियम है. जब खेल के दौरान किसा खिलाड़ी को सिर से लेकर गर्दन में चोट लगती है. तो उस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट कंकशन सब्सटीट्यूट रूल के अंतर्गत आता है. इस मैच में शिवन दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.
नियम के अनुसार, चोटिल खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट उसी खिलाड़ी जैसा होना चाहिए. मैच रेफरी को इस बात का ध्यान रखना होता है कि सब्सटीट्यूट होकर आया खिलाड़ी खेल पर ज्यादा फर्क ना डाले. लेकिन पुणे टी20 में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया जो लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है. इसी वजह से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मैच रैफरी के इस फैसले से नाखुस नजर आए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुणे टी20 में भारत की पहले बल्लेबाजी, शिवम-रिंकू की वापसी, देखें प्लेइंग-11
बटलर ने कही ये बात
जब हर्षित राणा को शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के रूप में उतारा गया, तो जोस बटलर इस फैसले से खुश नजर नहीं आए. बटलर ने इस रिप्लेयमेंट पर कहा, “यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है. हम इससे सहमत नहीं हैं. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं सोच रहा था कि हर्षित को किसकी जगह पर रखा गया है? उन्होंने कहा कि वह कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत हूँ. अगले मैच में टॉस के समय मैं कहूँ कि हम 12 खिलाड़ियों के साथ खेलने जा रहे हैं. मैच में हमसे कोई सलाह नहीं ली गई और न ही इस बारे में पूछा गया. यह पूरी वजह नहीं है कि हम मैच नहीं जीत पाए.”
