Vistaar NEWS

कौन हैं रेलवे के मीडियम पेसर Himanshu Sangwan? जिन्होंने विराट कोहली का ऑफ स्टंप उड़ा दिया

Himanshu Sangwan

हिमांशु सांगवान

Himanshu Sangwan: दिल्ली और रेलवे के रणजी मैच में विराट कोहली फिर फ्लॉप हो गए. कोहली इस मैच में 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे थे. लेकिन अरुण जेटली स्टेडियम में जलबा बिखरने में असफल रहे. रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशू सांंगवान ने कोहली को 6 रन पर ही बोल्ड कर दिया. कोहली की वापसी को देखने हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे. हिमांशु की घातक गेंदबाजी ने सबको निराश कर दिया.

कौन हैं हिमांशु सांगवान?

रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान का दिल्ली से भी गहरा कनैक्शन है. 29 वर्षीय सांगवान का जन्म 2 सिंतंबर 1995 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था. रेलवे टीम का हिस्सा बनने से पहले वे दिल्ली अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. वे ग्लेन मैकग्राथ की पेस फाउंडेशन में भी ट्रेनिंग ले चुके हैं.

दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंजबाज सांगवान ने रेलवे की टीम से 9 दिसंबर 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में अजिंक्य रहांणे और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था. सांगवान ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक खेले 23 मैचों में 77 विकेट और लिस्ट ए के 17 मैचों में 21 विकेट झटके हैं.

उड़ा दिया कोहली का ऑफ स्टंप

कोहली जब यश धुल के आउट होने के बाद 24वें ओवर में मैदान पर उतरे तब ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगने लगे. कोहली ने धीमी शुरुआत की मगर जब हिमांशु सांगवान गेंदबाजी के लिए आए तक कोहली ने तेबर बदले, कोहली ने एक शानदार सीधा चौका लगाया. उसकी अगली गेंद को कोहली पढ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. सांगवान ने कोहली को इस बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद से नहीं बल्कि ऑफ स्टंप को ही उड़ा दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टी20 में अर्शदीप-रिंकू सिंह की हो सकती है वापसी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

13 साल बाद कर रहे थे वापसी

कोहली इस मैच में 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में BCCI ने टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया. इसके बाद रणजी ट्रॉफी लीग स्टेज के अखिरी फेज में कई बड़े खिलाड़ी डोमेस्टिक खेलने उतरे. जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे नाम शामिल हैं.

Exit mobile version