IND vs ENG: चौथे टी20 में अर्शदीप-रिंकू सिंह की हो सकती है वापसी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में अर्शदीप की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था.
Rinku Singh and Arshdeep Singh

रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह

IND vs ENG: आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज में अभी भारत 2-1 से आगे है. पहले दो मैचों में भारत में जीत हांसिल की और राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी की.

अब चौथे मैच में टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीतने पर होंगी वहीं इंग्लैंड सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी. राजकोट टी20 में हार के बाद टीम की कई कमियां उजागर हुईं. अब उन पर पार पाने के लिए टीम में एक-दो बदलाव की संभावना है. कप्तान पुणे की पिच को देखते हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बदलाव किए जा सकते हैं.

टीम में हो सकते है दो बदलाव

पुणे टी20 में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की वापसी हो सकती है. राजकोट टी20 में भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से कमजोर नजर आया. अब अगर उनकी टीम में वापसी होती है तो टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. रिंकू पहले टी20 के बाद चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे. रिंकू को विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. जुरेल का प्रदर्शन खास नहीं रहा है, अब तक खेले दो मैचों में मात्र 6 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में अर्शदीप की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था. शमी ने इस मैच में 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. पिछले मैच में हुई कमजोर गेंदबाज के चलते अब अर्शदीपकी वापसी हो सकती है. वे अब तक खेले दो मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें: रणजी मैच में Virat Kohli का फ्लॉप शो, रेलवे के खिलाफ 6 रन बनाकर हुए क्लीन बोल्ड

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

ज़रूर पढ़ें