Vistaar NEWS

IPL 2025 में कौन होगा RCB का कप्तान? टीम COO ने कहा ‘हमारे पास 4-5 उम्मदीवार’

Virat Kohli

विराट कोहली

IPL 2025: आईपीएल के 18वां सीजन शुरु होने में अब दो महीने बचे हैं. पिछले साल नबंवर में हुए ऑक्शन के बाद से ही सभी टीमों के नए सीजन की तैयारियां शुरु हो गई है. टूर्नामेंट की बड़ी टीमों में से एक आरसीबी ने भी अपनी तैयारियों का अपडेट दिया है. आपको बता दें जब आरसीबी ने ऑक्शन में कप्तानी के लिए कोई बड़ा नाम टीम में शामिल नहीं किया. तो फैंस को लगा की विराट कोहली एक बार फिर कमान संभालेंगे. अब टीम के COO राजेश मेनन ने कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है.

कप्तानी के लिए हैं 4-5 ऑप्शन

आरसीबी के COO राजेश मेनन ने स्पोर्टस टुडे से बातचीत में बताया कि आरसीबी में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कप्तानी की जिम्मा उठा सकते हैं. अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है. हमारे पास 4-5 लीडर हैं. पहले बातचीत करेंगे फिर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.

क्या कोहली होंगे कप्तान?

ऑक्शन के बाद ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. कोहली लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे और एक बार टीम को फाइनल तक ले गए. 2016 में जब टीम फाइनल में आई तो एसआरएच से हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने कुल 143 मैचों में टीम की कमान संभाली है.

ऑक्शन की रणनीती पर उठे थे सवाल

राजेश मेनन ने इस बातचीत में ये भी बताया की हमारी ऑक्शन की रणनीती पर भी सवाल उठे थे. दरहसल आरसीबी ने पहले दिन कोई बड़ी खरीदारी नहीं की थी और दूसरे दिन बोली लगाना शुरु किया. उन्होंने आगे बताया की हमारी टीम होनग्राउंड को नजर रखते हुए बनाई गई है. हमने उन्ही खिलाड़ियों की शामिल किया है, जो इंडियन कोर के साथ तालमेल बिठा सकें.

2024 में की थी शानदार वापसी

अगर आरसीबी के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, टीम ने शुरुआत काफी खराब की थी. पहले सात मैचों में केवल एक जीत से लग रहा था कि टीम जल्द ही एलिमिनेट हो जाएगी और टेबल के बॉटम में अपना सफर खत्म करेगी. लेकिन टीम ने बीच सीजन में शानदार वापसी करते हुए सबको चौंका दिया. टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया पर राजस्थान से हार के बाद बाहर हो गई. विराट कोहली ने इस साल ऑरेंज कैप भी जीती.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ ODI सीरीज से शुरु होगा चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन, पहले वनडे में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी स्कवाड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

Exit mobile version