IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ ODI सीरीज से शुरु होगा चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन, पहले वनडे में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद जल्द ही वनडे सीरीज शुरु होने जा रही है. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 4-1 से जीत ली. अब टीम की नजर वनडे सीरीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर है. पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम के कई सीनीयर खिलाड़ी मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे. आइए नजर डालते है पहले वनडे में कौन से खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा.
रोहित-कोहली संभालेंगे टॉप आर्डर
पहले वनडे में भारत की ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधो पर होगी. पिछले साल भारत ने केवल 3 वनडे मैच खेले थे. इसके चलते इस सीरीज में टीम कॉम्बिनेशन टेस्ट करने का सुनहरा मौका है. यशस्वी जयसवाल भी बैकअप ओपनर के रूप में शामिल है. हालांकि जायसवाल को शुरुआती मैचों में मौका मिलने की संभावना कम है. तीसरे नंबर पर हमेशा की तरह विराट कोहली नजर आएंगे. कोहली के बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवे नंबर केएल राहुल होंगे, जो विकेटकीपिंग का जिम्मा उठा सकते हैं.
बुमराह की जगह अर्शदीप
ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में शामिल हो सकते हैं. गेंदबाजी में कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी टीम में शामिल हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह पहले दो मैचों से बाहर रह सकते हैं.
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाड़ियों पर बरसा Virat Kohli का प्यार, किट के साथ बैट भी किया गिफ्ट, हिमांशु सांगवान को दिया ऑटोग्राफ
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्कवाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद