MP News: श्रीलंका (Srilanka) में आयोजित होने वाली चार देशों की अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता (International Disable Cricket Trophy) के लिए ग्वालियर के योगेंद्र का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. इंटरनेशनल डिसएबल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 12 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक श्रीलंका में खेली जाएगी. इस ट्रॉफी में भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम भाग लेंगी. इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ग्वालियर के योगेंद्र भदौरिया का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में हुआ है. योगेंद्र के चयन से शहर में उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है.
‘शानदार प्रदर्शन के कारण हुआ चयन’
मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सिंह तोमर ने बातचीत में बताया कि दिव्यांग क्रिकेट काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा देश भर की 25 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है. 12 जनवरी से 21 जनवरी तक श्रीलंका में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. वहीं इसमें ग्वालियर के योगेंद्र भदौरिया का चयन विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में किया गया है.
बताया जाता है कि योगेंद्र भदौरिया का प्रदर्शन अब तक जहां-जहां पर उनके द्वारा खेला गया है. काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया है. अभी हाल ही में जयपुर में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. इसी आधार पर चयनकर्ता के द्वारा उनका सिलेक्शन भारतीय टीम में किया गया है.
‘इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन रहा’
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य मुकाबला भारत का मुकाबला श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड से होगा. अभी हाल ही में योगेंद्र का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ काफी सराहनीय और अच्छा रहा है. योगेंद्र के इस सिलेक्शन पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक दीपक सचेती सहित अन्य पदाधिकारी ने भी उनको बधाई दी. साथ ही ये विश्वास भी दिखाया है कि श्रीलंका में होने वाले मैच में योगेंद्र अपने खेल की एक अलग छाप छोड़ेंगे.