Vistaar NEWS

Apple की एक गलती से यूजर्स को मिलेंगे 869 करोड़ रुपए, जानें किन लोगों को मिलेगा पैसा

Apple Siri privacy settlement payout Who is eligible

Apple की एक गलती से यूजर्स को मिलेंगे 869 करोड़ रुपए

Apple Siri: एप्पल यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अमेरिका में एप्पल यूजर्स के खाते में तो पैसे भी आने लगे हैं. ये पैसे सीधे आपके अकाउंट में जमा किए जा रहे हैं. हालांकि यह सिर्फ अमेरिका के ही आईफोन यूजर्स के लिए है. अमेरिकी यूजर्स ने आरोप लगाया था कि Siri की मदद से बिना परमीशन के यूजर्स की बातचीत को रिकॉर्ड किया जा रहा था, जो अवैध है. यह मामला कोर्ट भी पहुंचा, जिसके बाद कंपनी ने यूजर्स को मुआवजे के तौर पर पैसे देने की बात कही. यहां पढे़ं पूरा मामला.

क्या है Apple Siri?

Apple Siri वॉयस असिस्टेंट है, जो यूजर्स की कमांड पर काम करता है. यह आईफोन, एप्पल वॉच, आईपैड, Mac और HomePod जैसे डिवाइसों में आता है. इसको सेट करने के लिए Siri की मदद ली जाती है. Siri वॉयस कमांड देकर मैसेज, अलार्म और कॉल आदि को सेट करता है. इससे आप कोई भी जानकारी वॉइस टाइप में मांग सकते हैं. यह आपको आसानी से उपलब्ध करा देगा.

Apple क्यों दे रहा पैसा?

ये भी पढ़ेंः OnePlus भारत में होगा बंद? अफवाहों पर CEO का आया बयान, बताया क्या है प्लान

किन लोगों को मिलेगा पैसा?

कंपनी जिन लोगों को पैसे दे रही है, उनमें कुछ क्राइटेरिया तय की गई है. उस क्राइटेरिया के अनुसार, यूजर्स के पास 17 सितंबर 2014 से लेकर 31 दिसंबर 2024 के बीच का Siri सपोर्टेड एप्पल डिवाइस होना जरूरी है. इसके साथ ही यह भी साबित करना होगा कि Siri बगैर परमीशन के एक्टिव हुआ था. अगर इस पैमाने पर फिट बैठते हैं, तो आपको फॉर्म भरने के बाद पैसे मिल जाएंगे.

Exit mobile version