CG News: 11 साल के अर्जुन ने KBC जूनियर में दिखाया दम, जीते 12 लाख 50 हजार रुपये, अमिताभ बच्चन ने कही ये बात….
– हरीश साहू
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अर्जुन अग्रवाल ने केवल 11 साल की उम्र में बहुप्रतीक्षित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ के इस सीजन में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. उसने कोरबा सहित छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. अर्जुन DPS स्कूल में छठवीं कक्षा का छात्र है. उनके पिता मनीष अग्रवाल, NTPC परियोजना डीजीएम (एमजीआर) के पद पर पदस्थ हैं. अर्जुन ने इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए बहुत कठिन परिश्रम किया है. अर्जुन, KBC जूनियर में शामिल होने वाला छत्तीसगढ़ का दूसरा बच्चा है.
अमिताभ बच्चन ने की अर्जुन की तारीफ
अर्जुन की इस असाधारण उपलब्धि को शो के पहले एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने काफी सराहा, जिसमें उन्होंने अर्जुन की तेज सोच और गहन ज्ञान की प्रशंसा की.अर्जुन, जो इस शो में अपने माता-पिता और छोटी बहन नैना के साथ गए थे. उनकी कहानी इस मायने में विशेष है कि एक छोटे से शहर से आकर, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की सफलता हासिल की है. जब उनसे 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया, तब अर्जुन ने समझदारी से खेल छोड़ने का निर्णय लिया, जिससे उनकी जीत सुरक्षित हो गई.
ये भी पढ़ें- रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में लगी आग, मरीजों को कांच तोड़कर निकाला जा रहा बाहर
अर्जुन को ऐसे मिला शो में जाने का मौका
अर्जुन की केबीसी मंच तक की यात्रा प्रेरणादायक रही है. अर्जुन ने इसके लिए मेहनत की है और कोर्स की बुक, जीके सहित बहुत सारी किताबे पढ़ी है. उनकी मां भी इस उपलब्धि से उत्साहित है और उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, वे मुंबई में आयोजित ग्राउंड ऑडिशन में चुने गए, जहां उन्होंने 540 प्रतिभागियों के बीच लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उनके आत्मविश्वास और ज्ञान ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिससे उन्हें शो में भाग लेने का अवसर मिला.