Vistaar NEWS

CG News: इस बार 400 करोड़ रुपए का धान बेचेंगे सरगुजा संभाग के किसान, धान बेचकर खरीदेंगे 700 से ज्यादा ट्रैक्टर

CG News

सरगुजा के किसान

CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में करीब ढाई लाख किसान 400 करोड़ रुपए का धान बेचने वाले हैं और धान बेचकर किसान जहां बैंक का कर्ज चुकता करेंगे वहीं दूसरी तरफ किसान धान का पैसा ट्रेक्टर में भी इन्वेस्ट करेंगे.

400 करोड़ रुपए का धान बेचेंगे सरगुजा संभाग के किसान

माना जा रहा है कि आने वाले 3 महीना के भीतर सरगुजा संभाग में 700 से अधिक ट्रैक्टर बिक जायेंगे इसके लिए ट्रैक्टर कंपनियों और एजेंसियों ने पहले से ही तैयारी कर ली है वहीं दूसरी तरफ इससे जहां आधुनिक खेती की ओर बढ़ते हुए किसान दिखाई दे रहे हैं तो यही वजह है कि हर साल धान का उत्पादन भी बढ़ता जा रहा है.

सरगुजा संभाग के ग्रामीण इलाकों में एक दौर ऐसा भी था जब गांवों में यदा कभी-कभी ट्रैक्टर देखने को मिलते थे लेकिन अब जब से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हर साल किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. गांव में ट्रैक्टर्स की संख्या बढ़ गई है. हर गांव में दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर हो गए हैं। वही अब जब छत्तीसगढ़ सरकार ने धान का मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल कर दिया है तो इसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है और सबसे अधिक ट्रैक्टर खरीदी में. छोटे और मझोले किसान भी अब ट्रैक्टर खरीदने लगे हैं। यही वजह है कि ट्रैक्टर कंपनियां और एजेंसियां भी ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरणों की डिलीवरी करने के लिए जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अब रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए होगी सीधी उड़ान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी

किसान धान बेचकर खरीदेंगे 700 से ज्यादा ट्रैक्टर

बता दें कि एक दौर ऐसा भी था जब सरगुजा के किसान बैल के माध्यम से खेतों की जुताई करते थे लेकिन अब ऐसी तस्वीर कभी-कभार ही खेतों में देखने को मिल रही है और जुताई का 90 फीसदी काम ट्रेक्टर से हो रहा है। यही वजह है कि किसान तेजी से धान की खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं और सरकार हर साल बंपर धान की खरीदी कर रही है। वही आने वाले दिनों में धान की खरीदी और भी तेज होने वाली है क्योंकि धान पकाने के बाद किसान उसकी मिसाई में जुटे हुए हैं। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह से धान खरीदी केन्द्रो में धान की आवाक तेज होगी और 2 महीने तक धान मंडी में किसानों का ताँता लगा रहेगा.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर GST की टीम ने मारा छापा, करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप

जानिए कैसे मिलेंगे पैसे

सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 220361 किसान धान बेचने वाले हैं. किसानों ने 278385 हेक्टेयर में धान की खेती की है. संभाग में 1231266 क्विंटल धान खरीदी होगी. किसानों के खाता में 381 करोड़ से अधिक रूपये जायेगा. ट्रैक्टर खरीदी में किसान करीब 60 करोड़ इन्वेस्ट करेंगे. संभाग के 350 किसानों ने पांच दिन में चार करोड़ का धान बेचा है. बता दें कि सरगुजा संभाग में 203 धान खरीदी केंद्र है. संभाग के किसानों ने धान, मक्का, गन्ना और अन्य खेती के लिए एक साल के भीतर 453 करोड़ का कर्जा लिया है.

सरगुजा इलाके में छोटे-छोटे धान के खेत हैं, लेकिन अब आधुनिक उपकरणों के आने के बाद किसान अपने खेतों को जहां बड़े कर रहे हैं वहीं धान कटाई के लिए भी मशीनों का उपयोग हो रहा है तो धान की मिसाई के लिए थ्रेसर मशीनों का उपयोग किया जा रहा है जबकि पहले बैलों के माध्यम से धान की मिसाई करते थे. कुल मिलाकर धान की खेती से जहां किसान तरक्की कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आधुनिक खेती से भी किसान जुड़ने लगे हैं और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी तेजी से बदलाव हो रहा है. इतना तो साफ है कि धान खरीदी के बाद जब किसानों के जेब में लाखों करोड़ों रुपए आएंगे तो इसका असर बाजार पर भी देखने को मिलेगा और बाजार में आने वाले बूम से अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी.

Exit mobile version