Chhattisgarh News: सिगरेट पीने वाले के साथ खड़े रहने वाले 10 लाख लोगों की मौत हुई है, ये आंकड़ा हैरान करने वाला है, जिसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने जारी किया है, सिगरेट पीने वाले के साथ खड़े रहने वाले लाखों लोगों की जान जा रही है, और आपकी औसत उम्र भी घट रही है.
WHO ने जारी किया चौकानें वाला आंकड़ा
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने साफ साफ कहा है कि तंबाकू नहीं छोड़ने वाले आधे से अधिक लोगों की मौत हो ही जाती है. दुनियाभर में हर साल तंबाकू से 80 लाख लोगों की मौत हो रही है. इसमें 13 लाख लोगों की मौत सिगरेट नहीं पीने वाले है. केवल सिगरेट पीने वाले का साथ देकर हो रही है.
बता दें कि 2020 में दुनिया की 22.3 प्रतिशत आबादी तंबाकू का सेवन करती है. इसमें से 36.7 प्रतिशत पुरुष और 7.8 प्रतिशत महिलाएं है. स्मोकिंग करने वाले 10 में से 9 लोग अपना पहला सिगरेट 18 साल के पहले पी चुके होते है.
ये भी पढ़ें- CM साय ने ई-ऑफिस प्रणाली व स्वागतम पोर्टल का किया शुभारंभ, अब आफिस के दस्तावेज होंगे डिजिटल
भारत में हर साल हो रही 13 लाख 50 हजार लोगों की मौत
भारत में तंबाकू से हर साल 13 लाख 50 हजार लोगों की मौत हो जाती है. ये आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है, 1990 में तंबाकू से 6 लाख लोगों की जान गई. 2019 यानी 30 साल बाद ये आंकड़ा 10 लाख पहुंच गया. यानी पिछले 30 साल में मौत का आंकड़ा 58 प्रतिशत बढ़ा है. 2016- 17 के सर्वे के अनुसार भारत में 29 फीसदी यवस्क यानी 26 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते है.
जानिए पूरी दुनिया में कैसे बढ़ा तंबाकू सेवन?
1990 में दुनिया के 99 करोड़ लोग सिगरेट पीते थे. 2019 में बढ़कर 114 करोड़ लोग हो गए है. रोजाना 20 सिगरेट पीने वालों की औसत उम्र 13 साल कम हो सकती है. जैसे कोई 73 साल जीने वाला है तो उसकी उम्र घटकर 60 साल हो जाएगी. रिपोर्ट भी बता रही है की रोजाना 20 सिगरेट पीने वाले 23 प्रतिशत लोग 65 की उम्र पार नहीं कर पाते. ये ऐसी दोस्ती जानलेवा कि मरने वाले का साथ देकर आप भी मौत को गले लगा रहें है. सिगरेट पीने वालो को तो पता है कि इससे उनकी जान जा सकती है, लेकिन हम तो समझदार तो हमे उसे मना करना चाहिए और सिगरेट पीने के लिए बढ़ावा नहीं देना चाहिए.