Vistaar NEWS

Chhattisgarh: CGPSC घोटाला मामले में CBI ने की छापेमारी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर कसा तंज

chhattisgarh news

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Chhattisgarh News: CGPSC घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, भिलाई समेत कई शहरों में CBI की छापेमार कार्रवाई चल रही है. इस बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है.

CBI छापेमारी पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया पोस्ट

उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल में माफियाराज ने पीएससी में भ्रष्टाचार कर युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया. अब सुशासन के दौर में भ्रष्टाचारी बेनकाब होंगे. युवाओं के साथ अन्याय नहीं चलेगा, उन्हें न्याय मिलेगा.

 

CBI की टीम ने बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी में की छापेमारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच के सिलसिले में CBI की टीम ने बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी में छापेमारी की है. बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, दुर्ग में पूर्व गवर्नर के सेक्रेटरी अमृत खालको और धमतरी में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के घर टीम पहुंची है. सभी से घोटाले के बारे में पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version