Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी. कल कांग्रेस के घेराव को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश दिए है. बता दें कि पंडरी से विधानसभा के बीच सभी स्कूल कल बंद रहेंगे. कांग्रेस के घेराव और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया .
24 जुलाई को विधानसभा घेराव करेगी कांग्रेस
बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, बलात्कार, लूट, चाकूबाजी, चैनस्नेचिंग, गुंडागर्दी की खबरों से अखबार भरा पड़ा है। गैंगवार हो रहे हैं, दिनदहाड़े गोलियां चल रही है.
ये भी पढ़े – कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग के लिए रोड मैप हुआ जारी
इन सबके बाद भी भाजपाई दृष्टिदोष का शिकार हो गए हैं. उन्हें आम आदमी की परेशानी दिखाई नहीं पड़ रही है. सत्ता के मद में भाजपाई जनसरोकारों को भूल बैठे हैं। 6 महीने की साय सरकार में प्रदेश में कानून-व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है। अंतर्राज्यीय गैंगस्टर राज्य में पैर पसार रहे हैं।