Vistaar NEWS

दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट की ‘दबंगई’, यात्री को कर दिया लहूलुहान, एयर इंडिया ने किया सस्पेंड

Delhi Airport news

दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट और यात्री के बीच मारपीट

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री ने पायलट पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है. पीड़ित यात्री ने आरोप लगाया कि इस घटना से मेरी पूरी छुट्टियां बर्बाद हो गईं और उनका परिवार सदमे में है. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो बवाल मच गया. हर कोई इसे शेयर कर पीड़ित यात्री के प्रति सहानुभूति दिखा रहा है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर अंकित दीवान नाम के यात्री ने पायलट कैप्टन वीरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि पायलट ने मेरी बेटी से मेरे साथ मारपीट की, जिसकी वजह से मेरी 7 साल की बेटी सदमे में है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद एअर इंडिया ने भी बयान जारी कर दुख जताया है. इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपी पायलट को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है.

कहासुनी से मारपीट तक पहुंचा मामला

पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एअर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, “आज आपके एक पायलट, कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने दिल्ली हवाई अड्डे के T-1 पर मुझ पर शारीरिक हमला किया. मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा जांच का उपयोग करने के लिए कहा गया था, क्योंकि हमारे साथ एक चार महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था. स्टाफ के लोग मेरे आगे लाइन तोड़ रहे थे. जब मैंने उन्हें टोका, तो कैप्टन वीरेंद्र, जो खुद भी ऐसा ही कर रहे थे, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अनपढ़ हूं और स्टाफ के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार के संकेत नहीं पढ़ सकता. इस पर कहासुनी शुरू हो गई. पायलट, संयम न बरतते हुए मुझ पर शारीरिक हमला कर दिया.”

ऐसे पायलटों को उड़ान की अनुमति कैसे?

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे पायलटों को उड़ान भरने की अनुमति कैसे दे सकते हैं? अगर वे हाथापाई में भी अपना आपा नहीं संभाल सकते, तो क्या आसमान में सैकड़ों लोगों की जान की जिम्मेदारी उन पर सौंपी जा सकती है? मैंने सोचा था कि हवाई अड्डे सुरक्षित स्थान होते हैं. पीड़ित ने आगे लिखा, मुझे मजबूरन एक पत्र लिखना पड़ा जिसमें मैंने कहा कि मैं इस मामले को आगे नहीं बढ़ाऊंगा या तो मुझे वह पत्र लिखना था, या अपनी उड़ान छोड़नी थी और छुट्टियों की बुकिंग को बर्बाद करना था.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका ने अपने सैनिकों की मौत का लिया बदला, सीरिया में की एयरस्ट्राइक, ISIS के कई ठिकाने धुंआ-धुंआ

दिल्ली पुलिस से न्याय की लगाई गुहार

दिल्ली पुलिस से सवाल करते हुए पूछा कि मैं वापस आने के बाद शिकायत क्यों नहीं दर्ज कर सकता? क्या मुझे न्याय पाने के लिए अपने पैसे भी कुर्बान करने होंगे? क्या मेरे दिल्ली वापस आने तक दो दिनों में सीसीटीवी फुटेज गायब हो जाएगी? उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर मैं काफी परेशान हो गया हूं, कृपया मेरी मदद की जाए. फिलहाल, एअर इंडिया ने पायलट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया है.

Exit mobile version