Vistaar NEWS

Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा हादसा, पंडाल गिरने से 8 लोग घायल

Delhi

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल

Delhi News: शनिवार, 17 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया. राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान एक पंडाल गिर गया. यह हादसा स्टेडियम के गेट नंबर दो पर हुआ. पंडाल गिरने के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घटना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद स्टेडियम में राहत कार्य जारी है. वहीं हादसे में 8 लोगों के घायल होने की सूचना है.

यह भी पढ़ें: BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे पीएम मोदी, 2024 चुनाव के लिए तैयार होगा रोडमैप, 400 सीटों पर है BJP की नजरें

कार्यक्रम के लिए बनाया था पंडाल

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अंदर एक कार्यक्रम का आयोजित होना था. इसी कार्यक्रम के सिलसिले में एक बड़ा पंडाल स्टेडियम के गेट नंबर दो पर लगाया गया था. सुबह करीब 11 बजे अचानक पूरा पंडाल नीच गिर पड़ा और पंडाल के नीचे मौजूद लोग दब गए थे. इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम हादसे की जगह राहत और बचाव का काम तुरंत शुरू कर दिया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

 

एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया घायलों को

पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पंडाल के नीचे सभी फंसे हुए लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. मिल रही जानकारी के अनुसार सभी का इलाज दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वहीं बीच घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों का सर्च ऑपरेशन जारी है. पंडाल के पास से घायलों को निकाला जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे की जगह पर 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं. प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं.

Exit mobile version