Vistaar NEWS

CM नीतीश कुमार के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो ने DSP को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे, Video

Nitish Kumar convoy hits police

नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने डीएसपी को मारी टक्कर

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व का जायजा लेने पटना पहुंचे थे. इस दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी ने डीएसपी को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते गाड़ी को हाथों से रोक लिया. गनीमत रही कि पुलिसकर्मी की जान बच गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घटना के दौरान ट्रैफिक डीएसपी अपनी ड्यूटी संभाल रहे हैं. इस दौरान काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक से रिवर्स होने लगी. इस दौरान डीएसपी पर न तो स्कॉर्पियो ड्राइवर की नजर पड़ी और न ही डीएसपी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो को देख पाए. इस दौरान डीएसपी को जोरदार टक्कर लग गई. टक्कर लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और चोटिल हो गए. गनीमत रही कि पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रुकवा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

कब हुआ हादसा?

सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान वे निरीक्षण किए. इसके बाद उनका काफिला जब दीदारगंज मार्केट कमिटी क्षेत्र में वॉच टावर के पास पहुंचा तभी काफिले में शामिल एक गाड़ी रिवर्स करने लगी, जिसने डीएसपी को जोरदार टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ेंः 60 साल के हुए ‘भाईजान’, दौलत-शोहरत, तगड़ी बॉडी के बाद भी सलमान खान की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी

प्रकाश पर्व पर उमड़ी भारी भीड़

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया. घायल डीएसपी को समय पर इलाज उपलब्ध कराया गया. फिलहाल, उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. प्रकाश पर्व पर लाखों की तादात में भीड़ के आने की संभावना थी, इसलिए सीएम मौके पर जायजा लेने पहुंचे थे.

Exit mobile version