Vinod Kambli से Prithvi Shaw… इन खिलाड़ियों की मैदान के बाहर की ‘हरकतों’ ने छीन गया सब कुछ

ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने करियर के शुरुआत मे ही ऐसा खेल दिखाया जिसे देख कर पूरा क्रिकेट जगत फैन हो गया था और वह रातों रात हीरो बन गए.
Vinod Kambli

विनोद कांबली और पृथ्वी शॉ

Vinod Kambli: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो खिलाड़ियों को शोहरत और पैसा दोनों देता है. आज के समय में क्रिकेट खिलाड़ियों की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई है. ऐसे में हम बात करने वालें है उन खिलाड़ियों की जिन्हे क्रिकेट ने शोहरत तो दी मगर वो इसे संभाल नहीं पाए.

ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने करियर के शुरुआत मे ही ऐसा खेल दिखाया जिसे देख कर पूरा क्रिकेट जगत फैन हो गया था और वह रातों रात हीरो बन गए. ये ऐसे क्रिकेटर रहें जिन्हें खेलते देख ऐसा लगता था कि इनके सामने कोई रिकार्ड बड़ा नहीं है लेकिन इनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में.

विनोद कांबली बन सकते थे सबसे बड़े क्रिकेटर

विनोद कांबली की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है और वो इस समय काफी सुर्खियों में भी हैं. हाल ही मे एक ईवेंट के दौरान विनोद कांबली और उनके जिगरी यार सचिन तेंडुलकर पहुंचे हुए थे . जहां वो सचिन का हाथ पकड़ते हुए भावुक नजर आ रहें थे.

हालांकि, सचिन और कांबली के रिश्तों मे खटास या गई थी लेकिन फिर समय के साथ सब नॉर्मल हो गया और विनोद कांबली ने एक पॉडकास्ट मे सचिन के बारे मे बात करते हुए, ये खुलासा भी किया कि सचिन ने उनकी काफी मदद की थी. एक समय था जब दिग्गज क्रिकेटरों का मानना था कि कांबली सचिन से भी खतरनाक खिलाड़ी बन सकते हैं.

कांबली ऐसे खिलाड़ी रहें जिन्होंने आते ही क्रिकेट जगत मे सनसनी मचा दी थी. अपने विस्फोटक अंदाज से पहचान बनाने वाले कांबली ज्यादा दिन इस शोहरत को संभाल नहीं पाए और बुरी आदतों का शिकार हो गए जैसे शराब पीना, पार्टी करना और भी अन्य बुरी आदतों मे पड़ गए. साथ ही उनकी निजी जीवन की समस्याएं कुछ कम नहीं रहीं उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था. इन सब वजहों से कांबली की बल्लेबाजी की धार कम होती गई और वो धीरे धीरे क्रिकेट से गायब हो गए.

पृथ्वी शॉ जिसमे दिखती थी सचिन-लारा की झलक

एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अपने डैब्यू मैच की शुरुआत शतक से की हो, जिसकी तुलना सचिन और लारा से की जाती हो. जिसने अंडर-19 विश्व कप में भारत को कप दिलाया. लेकिन आज उनकी तरफ सेलेक्टर्स देखते तक नहीं हैं. आलम यह आ गया की साल 2025 के IPL के लिए उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

बड़ी बात तो यह रही कि उन्हे विजय हजारे ट्रॉफी से मुंबई की टीम ने भी ड्रॉप कर दिया. ये डाउन फॉल उनके अनुशासन की कमी और उनके फिटनेस की कमी के कारण आया है. पृथ्वी शॉ भी बुरी आदतों का शिकार हो गए और अपनी शोहरत नहीं बचा पाएं. अब उनका टीम इंडिया मे वापसी करना लगभग मुश्किल सा लग रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बीच मैदान पर कोंस्टास से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, लगा 20% का जुर्माना

शराब की लत ने छीन ली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की शोहरत

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑल राउंडर जेम्स फॉकनर अपनी बुरी आदतों के वजह से टीम से बाहर हुए और कभी टीम मे वापसी नहीं कर पाए. एक समय ऐसा था की जेम्स फॉकनर क्रिकेट सभी लीग के चहेते खिलाड़ी हुआ करते थे लेकिन शराब की लत ने उनसे सब कुछ छीन लिया.

शराब के आदि फॉकनर के लिए साल 2015 बुरे सपने की तरह रहा जब उन्हे मैनचेस्टर में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश की छवि खराब करने के लिए उनपर लगभग प्रतिबंध लगा दिया था. उसके बाद फॉकनर की क्रिकेट जगत में कभी वापसी नहीं हुई.

ज़रूर पढ़ें