IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़े झटके लगे हैं. सीरीज से ठीक पहले टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. चोटिल खिलाड़ियों की वजह से चयनकर्ताओं को टीम में अनुभवी श्रेयस अय्यर और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को वापस बुलाना पड़ा है.
क्यों बाहर हुए सुंदर और तिलक?
सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय पसलियों में खिंचाव (Side Strain) आया था. वे पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके साथ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद सर्जरी करानी पड़ी है. वे शुरुआती तीन टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इन्ही चोटों के चलते टीम में दो बदलाव किए गए हैं.
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 16, 2026
Shreyas Iyer & Ravi Bishnoi added to #TeamIndia T20I squad; Washington Sundar ruled out.
Details ▶️ https://t.co/cNWHX9TOVk#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank
श्रेयस अय्यर की वापसी
श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है. अय्यर ने अपना आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. IPL 2025 में श्रेयस ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 17 मैचों में 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे. अय्यर को तिलक वर्मा के स्थान पर पहले तीन मैचों के लिए शामिल किया गया है. उनका अनुभव मध्यक्रम को मजबूती देगा.
भारत की अपडेट्ड T20I टीम
सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (WK), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (VC), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (WK), रवि बिश्नोई
