Vistaar NEWS

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यादव समाज से मांगी माफी, 5 साल पुराने बयान को लेकर विवाद! VIDEO वायरल

indresh_updhayay

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय

Indresh Upadhyay Yadav Controversy: प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यादव समाज को लेकर दिए गए अपने एक पुराने बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. जानें पूरा मामला-

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने मांगी माफी

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने कहा- ‘जय श्री कृष्णा, जय सिया राम. सबसे पहले यादव समाज, भाई-बंधुओं से बहुत-बहुत क्षमाप्रार्थी हूं. आप सब लोग एक विषय से बहुत आहत हो गए. 4-5 साल पहले की एक कथा में किसी राजघराने के व्यक्ति ने आकर हमें कुछ भाव बताए जो हमने कह दिए. उस समय भी हमें किसी ने समझाया. उसके बाद आगामी 3-4 साल कि कथाओं में उसे स्पष्ट कर दिया गया कि ऐसा नहीं है. पर वो आपके संज्ञान में नहीं आ पाया.’

उन्होंने आगे कहा- ‘मेरे मन का भाव किसी भी हमारे यादव भाईयो को यादव समाज के लोगों को कष्ट देना नहीं है.’ उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा बोले गए शब्दों से यादव समाज आहत हुआ है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.’

ये भी पढ़ें- जालौर में पंचायत का यू-टर्न, महिलाओं के लिए मोबाइल बैन वाले तुगलकी फरमान पर अब दी सफाई, जानिए क्या कहा

4-5 साल पुराना है विवाद

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने 4-5 साल पहले एक कथा के दौरान यादव और यदुवंश समाज को अलग कहा था. उन्होंने कहा था- ‘यादव और यदुवंश अलग हैं और भगवान कृष्ण जाने से पहले समस्त यदुवंश का नाश कर गए थे.’ अब उनकी उस कथा का वीडियो सामने आने के बाद मथुरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में यादव समाज के लोगों ने अपत्ति जताई. वहीं, मथुरा में यादव समाज के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी. इस आपत्ति के बाद उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांगी है.


Exit mobile version