Vistaar NEWS

मैनपाट में होम स्टे पॉलिसी के तहत मकान बनाने वालों को टेंशन नहीं, अब सरकार दे रही पैसे

mainpat_news

मैनपाट

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ का ‘शिमला’ कहे जाने वाले मैनपाट में होम स्टे पॉलिसी को सफल बनाने के लिए सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. इस पॉलिसी में अब स्थानीय लोगों को सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है. राज्य सराकर इस पॉलिसी के तहत मकान बनाने वालों को अनुदान दे रही है. एक कमरे का मकान बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार की तरफ से 1,00,000 रुपए अनुदान दिया जाएगा. इसके बाद लोग यहां पर आने वाले पर्यटकों को उन कमरों में ठहराएंगे और किराए की राशि लेकर आत्मनिर्भर बन पाएंगे.

पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया प्लान

प्राकृतिक वातावरण को बचाने के लिए सरकार के प्रयास

मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि मैनपाट के प्राकृतिक वातावरण को बचाने के लिए भी सरकार पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है. यहां नदियों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए भी काम किया जा रहा है और नदियों पर छोटे-छोटे स्टाफ डैम का निर्माण कराया जा रहा है ताकि पानी नदियों में हमेशा बनी रहे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ मैनपाट में बन रहा हाई-टेक पर्यटन आवासीय परिसर, स्पा की भी होगी सुविधा

बता दें कि मैनपाट में पर्यटन सुविधाओं और आवासीय विकास को बढ़ावा और गति देने के लिए हाल ही में प्रदेश सरकार ने जरूरी कदम उठाया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में मैनपाट में 12 एकड़ जमीन अटल विहार योजना के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आवंटित की है.

Exit mobile version