Ladki Bahin Yojana e-KYC: आज यानी 18 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार की लोकप्रिय योजना ‘ मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ (Ladaki Bahin Yojana) की e-KYC कराने की अंतिम तारीख है. लेकिन अब तक प्रदेश की 1 करोड़ 10 लाख महिला लाभार्थियों ने अपनी e-KYC नहीं कराई है. e-KYC पूरी ना होने पर इस योजना के तहत महिलाओं को मासिक रूप से मिलने वाली 1,500 की वित्तीय सहायता रुक सकती है. हालांकि, उम्मीद है कि सरकार लंबित e-KYC को पूरा करने के लिए अंतिम तारीख बढ़ाएगी.
बढ़ा सकती है डेडलाइन?
दरअसल, महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव शुरु होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव से पहले सरकार महिलाओं की राशि रोककर नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगी. ऐसे में सरकार लाडकी बहिन योजना में ई-केवाईसी कराने की समय सीमा चुनाव तक बढ़ा सकती है.
क्या है लाडकी बहिन योजना?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा जुलाई 2024 में शुरू की गई एक विशेष योजना है. जिसके तहत महाराष्ट्र में रहने वाली 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. हालांकि, इस योजना में वाे ही महिलाएं पात्र मानी जाती है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है.
ये भी पढ़ें: सोनभद्र खदान हादसे के बाद कंपनी के मालिक और 2 पट्टेदारों पर FIR, मलबे में 15 मजदूर दब गए थे, एक का शव बरामद
लाडकी बहिन योजना में कैसे करें ई-केवाईसी प्रक्रिया?
लाडकी बहिन योजना में आप अपने घर बैठे ही आसानी से e-KYC कर सकते हैं. इसके लिए लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in या ऐप पर जाएं. वेबसाइट पर जाकर ‘e-KYC’ विकल्प चुनें और अपना आधार नंबर दर्ज कर मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर उसे सत्यापित करें.
