Vistaar NEWS

Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, पायलट समेत तीन लोगों की हादसे में मौत

Pune Helicopter Crash

हेलीकॉप्टर क्रैश

Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. जिसके कारण उसमें आग लग गई. जिसमें दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा बावधन बुद्रुक गांव के पास सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने पास के गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस और मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं.

उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक एएमई सवार थे, जबकि कोई यात्री नहीं था. जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार चालक दल के सभी तीन सदस्य की मौत हो गई है. पायलट कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत थे.  बता दें कि हेरिटेज एविएशन का वीटी-ईवीवी पंजीकरण वाला अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर ने सुबह 7 बजे गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी. इस क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा था. पुणे के ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से लगभग 20 एनएम की दूरी पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. हिंजवडी पुलिस स्टेशन (पिंपरी चिंचवड़ पुलिस) और विमानन अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.

Exit mobile version