Vistaar NEWS

दिल्ली नगर निगम के नए मेयर बने महेश कुमार खींची, दिलचस्प है जीत की कहानी

महेश कुमार खींची

महेश कुमार खींची

MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) का मेयर पद अब आम आदमी पार्टी (AAP) के महेश कुमार खींची के पास है. खींची ने बीजेपी के उम्मीदवार को महज 3 वोटों के अंतर से हराया. यह न केवल दिल्ली में बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ, बल्कि आम आदमी पार्टी के लिए भी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक जीत के रूप में उभरा है.

महेश कुमार खींची की जीत

महेश खींची को दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में कुल 133 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को 130 वोट प्राप्त हुए. महज 3 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे दिल्ली की जनता की जीत करार दिया. AAP ने इस जीत को पार्टी के ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, “यह दिल्लीवालों की जीत है. महेश कुमार खींची जी को दिल्ली का नया मेयर बनने पर ढेरों शुभकामनाएं. आम आदमी पार्टी आपके नेतृत्व में MCD में अपना शानदार काम जारी रखेगी.”

एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने यह भी कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर से बीजेपी को पटख़नी दी है. आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खींची जी ने MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं. यह जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है.”

यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का विवादित बयान, कहा- घुसपैठियों को भी मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर

चुनाव के दौरान का हंगामा

महेश कुमार खींची के चुनावी जीत के बावजूद, मेयर चुनाव के दौरान सदन में अराजकता और हंगामा भी देखने को मिला. कांग्रेस के पार्षदों ने दलित महापौर के लिए निर्धारित छोटे कार्यकाल पर आपत्ति जताई और नारेबाजी की. दरअसल, कांग्रेस पार्टी की नेता नाजिया धनीश ने पीठासीन अधिकारी से आरोप लगाया कि वर्तमान महापौर द्वारा निर्धारित कार्यकाल से अधिक समय तक पद पर बने रहना दलित समुदाय के अधिकारों का उल्लंघन है.

कांग्रेस पार्षदों ने सदन में जबरदस्त हंगामा किया और महापौर के आसन के सामने आकर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस सदस्य “दलित विरोधी केजरीवाल सरकार” के नारे भी लगा रहे थे. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने “केजरीवाल जिंदाबाद” के नारे लगाए, जिससे दोनों पक्षों के बीच तीखी नारेबाजी का सिलसिला शुरू हो गया. नतीजा यह रहा कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया और कुछ समय तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर रही.

कौन हैं नए मेयर महेश कुमार खींची?

महेश कुमार खींची देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद हैं. उनका वार्ड करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. खींची ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है और वे पिछले कई सालों से दिल्ली के स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वे आम आदमी पार्टी के एक प्रमुख नेता और पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक चेहरे के रूप में उभरे हैं. उनकी सक्रियता केवल उनके वार्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी पार्टी की नीतियों और उम्मीदवारों के समर्थन में कई बार काम किया है.

Exit mobile version