1st September Rule Change: क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG तक…1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब होगी ढीली
किशन डंडौतिया
1 सितंबर से बदलेंगे ये नियम
हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों बदलाव होते हैं, जो आम जन की जीवन पर असर डालते हैं. अगले महीने की पहली तारीख 1 सितंबर से भी ऐसे कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें एलपीजी-सीएनजी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों या फिर किसी योजना से जुड़े बदलाव शामिल हैं. 1 सितंबर से सीएनजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पिछले कुछ महीने इनमें बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए बदलाव होने की संभावना ज्यादा है.अगले महीने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है. जो आम लोगों को राहत देगी. इस महीने भी सिलेंडर 33 रुपये की कटौती देखने को मिली थी. अगले महीने से चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्क देखने को मिलेगा. लेकिन खरीदारों के पास हॉलमार्क के बिना गहने खरीदने का मौका भी होगा. अगले महीने से पोस्ट ऑफिस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 सितंबर से रडिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट मर्ज हो जाएगी. इसके बाद रजिस्टर्ड पोस्ट भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जाएगी. 1 सितंबर 2025 से कुछ कार्डों पर (लाइफस्टाइल होम सेंटर कार्ड, SELECT और PRIME) डिजिटल गेमिंग और सरकारी ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.