Amazon और Flipkart पर जल्द शुरु होगी सेल, New GST Rates के साथ मिलेंगे तगड़े ऑफर
किशन डंडौतिया
आईफोन पर मिल सकता है मोटा डिस्काउंट
अमेज़न पर प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले डील्स का एक्सेस मिलेगा. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट दी जाएगी.Apple, Samsung, Realme, Dell और Asus जैसे ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे.नए GST रेट्स से टीवी और एसी जैसे उत्पाद और सस्ते हो सकते हैं.अमेज़न ने iPhone, iQOO और OnePlus पर 40% तक डिस्काउंट की घोषणा की है.SBI कार्ड यूज़र्स को 10% अतिरिक्त छूट और नो-कॉस्ट EMI विकल्प मिलेंगे.फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन्स, ईयरबड्स और होम अप्लायंसेज़ पर बड़े डिस्काउंट रहेंगे.Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy A सीरीज़ और Galaxy Z Flip 6 पर खास ऑफर्स होंगे.Apple, Motorola और Vivo जैसे ब्रांड्स पर भी मेगा डिस्काउंट दिया जाएगा.