Apple ने उठाया बड़ा कदम, App Store से हटाए ये दो डेटिंग एप्स, जानें वजह
किशन डंडौतिया
Apple remove dating app
दोनों ऐप्स खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाए गए थे, जहां वे अपने डेटिंग अनुभव साझा कर सकती थीं. ऐप्स पर पुरुषों को “रेड फ्लैग” या “ग्रीन फ्लैग” के रूप में रेट किया जा सकता था.यूजर्स की प्राइवेसी उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों के बाद Apple ने एक्शन लिया. कई यूजर्स ने कहा कि ऐप पर उनकी निजी जानकारी सुरक्षित नहीं थी.रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिगों की निजी जानकारी भी इन प्लेटफॉर्म्स पर दिख रही थी. Apple ने डेवलपर्स को कई बार चेतावनी दी, पर सुधार नहीं हुआ.रिपोर्ट में बताया गया कि इन ऐप्स ने App Store के कई नियम तोड़े. इनमें कंटेंट मॉडरेशन, यूजर प्राइवेसी और कंप्लायंस पॉलिसी का उल्लंघन शामिल है.लॉन्च के बाद ये ऐप्स रातों-रात वायरल हो गए थे और लाखों यूजर्स तक पहुंचे. खास फीचर ने इन्हें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया.हालांकि, बढ़ती शिकायतों ने इनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए. कई यूजर्स ने दावा किया कि ऐप्स ने उनकी डेटिंग प्राइवेसी तोड़ी.Apple ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर यूजर डेटा की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. नियम तोड़ने वाले ऐप्स को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.अब iPhone यूजर्स इन ऐप्स को डाउनलोड या एक्सेस नहीं कर सकेंगे. इस कदम ने डेटिंग ऐप इंडस्ट्री में प्राइवेसी और सुरक्षा पर नई बहस छेड़ दी है.