Ayushman Card: क्या आयुष्मान भारत योजना में 20 से 30 साल के युवा भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है नियम
किशन डंडौतिया
Ayushman Card
इस योजना के तहत 20 से 30 साल के लड़के भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य बीमा का एक प्रमाण पत्र होता है, जिससे इलाज पर खर्चे में मदद मिलती है.कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए.अगर व्यक्ति का परिवार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से जुड़ा हुआ है तो उसे कार्ड मिल सकता है.आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन सरकारी पोर्टल या जन सेवा केंद्र से किया जा सकता है. इसके लिए आवेदक को आधार कार्ड और आर्थिक स्थिति से जुड़ी जानकारी देनी होती है.आयुष्मान कार्ड से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध होती हैं. इसके अंतर्गत सर्जरी, दवाइयां, दवाखाना खर्च, और अन्य मेडिकल खर्चे कवर किए जाते हैं.आयुष्मान योजना का फायदा बिना प्रीमियम के दिया जाता है, यानी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता.राष्ट्रीय आयुष्मान योजना में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, और लड़के भी इस योजना से लाभ उठा सकते हैं.