BSNL ने लॉन्च किया 1 रुपये वाला दिवाली ऑफर, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा और कॉलिंग
Vistaar News Desk
BSNL ने लॉन्च किया 1 रुपये वाला दिवाली ऑफर, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा और कॉलिंग
आज भी BSNL के रिचार्ज प्लान दूसरे टेलीकॉम कंपनी के अपेक्षा कम कीमत में मिलते हैं.
वहीं इस दिवाली के मौके पर BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए 1 रुपये वाला Diwali Bonaza 2025 प्लान पेश किया है.
इस 1 रुपये वाले प्लान के तहत BSNL एक महीने के लिए 4G डेटा के साथ कॉलिंग और SMS की सर्विस दे रहा है.
आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ 15 अक्टूबर से 15 नवंबर यानि 1 महीने तक ही रहेगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर या ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर पर जाना होगा. यहां जाकर आपको KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, KYC पूरा होने के बाद आपको फ्री SIM कार्ड मिल जाएगा. ये SIM मात्र 1 रुपये के प्लान के साथ आएगा. इस प्लान में आपको एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS हर दिन मिलेंगे.
इस ऑफर के जरिए BSNLनए ग्रहकों को जोड़ने और मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.