क्या भारत में खरीदकर पाकिस्तान में बेच सकते हैं सोना? जानें कितना है भाव में अंतर
किशन डंडौतिया
क्या पाकिस्तान में बेच सकते हैं भारत में खरीदा सोना?
ताजा आँकड़ों के अनुसार (8 अक्टूबर 2025) पाकिस्तान में 24 कैरेट सोना ₹4,27,100 PkR प्रति 10 ग्राम के करीब है. जबकि भारत में 24 कैरेट 10 ग्राम की कीमत लगभग ₹1,25,635 है.दिखने में पाकिस्तान में सोना भारत की तुलना में लगभग तीन गुना महंगा है. इसलिए सीधे-सीधे मुनाफे का लालच स्वाभाविक रूप से जागता है.लेकिन कानूनी रूप से यह काम इतना सरल नहीं है. भारत–पाकिस्तान के बीच सोने के लेन-देन पर कड़े प्रतिबंध और नियम लागू हैं.बिना अनुमति सोना सीमा पार करना गैरकानूनी है और यह गंभीर परिणाम ला सकता है. कस्टम द्वारा जुर्माना, जब्ती और कानूनी कार्रवाई का खतरा बना रहता है.भारत से सोना निर्यात करने के लिए विशेष लाइसेंस और दस्तावेज़ आवश्यक होते हैं. आम नागरिकों के पास ये अनुमति-पत्र नहीं होते.इसलिए भाव के अंतर के बावजूद जोखिम बहुत बड़ा है. कानूनी और सुरक्षा जोखिमों के कारण नुकसान की संभावना अधिक रहती है.यह मामला दोनों देशों की विदेशी व्यापार नीतियों और मौद्रिक नियंत्रण नियमों से जुड़ा है. इन नीतियों का उल्लंघन गंभीर अपराध माना जा सकता है.अगर कोई वैध तरीका तलाशना चाहता है तो केवल लाइसेंसधारी निर्यातक या आधिकारिक चैनल ही विकल्प हैं.